-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ladakee badee anjaanee hai Movie:Kuchh Kuchh Hota Hai Singer:Kumar Sanu, Chorus, Alka Yagnik Music:Jatin, Lalit Lyricist:Sameer
whistling
को: ओह ओहो
कु: हे ए ये हे हे
अ: ल ल ल
कु: लड़की बड़ी अन्जानी है
सपना है सच है कहानी है
देखो ये पगली बिल्कुल ना बदली ये तो वही दीवानी है
को: हो ओ ओ
अ: लड़का बड़ा अन्जाना है
सपना है सच है फ़साना है
हाँ हाँ ये पगला बिल्कुल ना बदला ये तो वही दीवाना है
को: हो ओ ओ
अ: पास रह के भी थी दूरी
जाने कैसी थी मजबूरी
वक़्त वो भी अजीब था
जब तू मेरे क़रीब था
कु: खो गई ये किस जहाँ में मैं यहां हूँ देख तो ज़रा
को: हो ओ ओ
को: ओ ओ ओ
कु: हुं
भीड़ में भी थी तन्हाई
याद हर पल तेरी आई
रोके कोई मुझे ज़रा
भर न आये ये दिल मेरा
अ: बहके-बहके मेरे कदम हैं ऐसे में तू स.म्भाल तो ज़रा
को: हो ओ ओ
कु: लड़की बड़ी अन्जानी है
सपना है सच है कहानी है
अ: हाँ हाँ ये पगला बिल्कुल ना बदला ये तो वही दीवाना है
को: हो ओ ओ
अ: तुमने न जाने क्या सपने दिखाये
कु: जागे ना सोता है
अ: ( कुछ कुछ होता है
कु: कुछ कुछ होता है ) -२