ladanaa jhagadanaa jhagad ke akadanaa

Title:ladanaa jhagadanaa jhagad ke akadanaa Movie:Duplicate Singer:Kumar Sanu Music:Anu Malik Lyricist:Javed Akhtar

English Text
देवलिपि


लड़ना झगड़ना झगड़ के अकड़ना
छोड़ो छोड़ो इन बातों को इन से होगा क्या
छोटी छोटी बातों पे चिढ़ना बिगड़ना
समझो समझो इन बातों से कुछ भी नहीं मिलता
आओ darlingहम दोनों अब घुल मिल के रहेंगे
तुम हमें goodकहना हम तुमको very goodकहेंगे

हम तुमको बोलें sorryतुम हमको बोलो sorry
गुस्से का पड़े ना तुम पर कोई दौरा या कोई दौरी
Oh darlingमेरी बात को तुम समझो ना
बहों में हमें तुम ले लो हों पास तुम्हारे जब हम
तुम हमको बोलो thank youहम तुमको बोलें welcome
Oh darlingऐसा होगा तुम ही कहो ना
लड़ना झगड़ना ...

हम दोनों की हो marriageऔर marriageका हो function
चेहरे के बल्ब हों जलते हो दिल का दिल से connection
Oh darlingमेरी बात को तुम समझो ना
मैं घर से जब भी जाऊँ तुम कहो मुझे good bye
मैं लौट के जब घर आऊँ तुम बोलो darling hi
Oh darlingऐसा होगा तुम ही कहो ना
लड़ना झगड़ना ...