ladee aankh se aankh mohabbat ho gaee

Title:ladee aankh se aankh mohabbat ho gaee Movie:Pocketmaar Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Madan Mohan Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


लड़ी आँख से आँख मोहब्बत हो गई
पड़ा गाल पे हाथ हजामत हो गई

बाबू जी के गोरे गाल हाय-हाय-हाय देखो तो हो गए लाल
जल गई हांडी गली न दाल बैठे रह गए बाँकेलाल
लगा तमाचा ज़ोर से अजी अच्छी दावत हो गई
लड़ी आँख से ...

ऐसा छूटा एक पटाखा बड़े ज़ोर का हुआ धमाका
कहने वाले सच कह गए प्यार है बड़ा लड़ाका
बड़ों-बड़ों की प्यार के हाथों अजी हजामत हो गई
लड़ी आँख से ...

न जान न पहचान अजी मैं आपका मेहमान
दिल का खेल नहीं दिलवालों इतना तो आसान
दुनिया को दिल देने की यूँ ही आदत हो गई
लड़ी आँख से ...