-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
lagan lagee hai sajan milan kee
Title:lagan lagee hai sajan milan kee Movie:Naataa Singer:Lata Mangeshkar Music:S Mohinder Lyricist:Tanvir Naqvi
लगन लगी है सजन मिलन की
बढ़ती जाए लय धड़कन की
देके गई है रैन बिरह की
आई?? मिलन की हो ऽऽ
छाया से पग पड़त हैं आगे
गली बलम की ओऽऽर
प्यासी अँखियाँ थी दर्शन की
लगन लगी है ...
आज सखी री तेरे मन में
अरमानों का राऽऽज
क्या क्या सपने देख रही है
कहे तो आवे लाऽऽज
होगी तोरी बात सपन की
लगन लगी है ...