lagee hai aag dil men qismat ke sitaare doob gae

Title:lagee hai aag dil men qismat ke sitaare doob gae Movie:Hulchul Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Mohammed Shafi Niyazi Lyricist:Khumar Barabankwi

English Text
देवलिपि


र : लगी है आग दिल में आँख से आँसू बरसते हैं
बनी है जान पर हम तुमसे मिलने को तरसते हैं

ल : क़िस्मत के सितारे डूब गए हाय मिलने का सहारा कोई नहीं -२
र : तुम हमसे जुदा हम तुमसे जुदा -२
दुनिया में हमारा कोई नहीं -२

ल : उल्फ़त का ज़माना बीत गया
हम हार गए जग जीत गया हाय जीत गया
जीने का सहारा कोई नहीं -२
अब बीती हुई यादों के सिवा -२

र : छाया है अँधेरा आ जाओ
तुम लेके सवेरा आ जाओ हाय आ जाओ
रातें हैं अँधेरी उल्फ़त की -२
उम्मीद का तारा कोई नहीं -२