laharaa ke bal khaa ke sharaaraa sharaaraa

Title:laharaa ke bal khaa ke sharaaraa sharaaraa Movie:Mere Yaar Ki Shaadi Hai Singer:Chorus, Asha Bhonsle Music:Jiit Pritam Lyricist:Javed Akhtar

English Text
देवलिपि


लहरा के बल खा के लहरा के बल खा के
बल खा के लहरा के
आग लगा के दिलों को जला के
करूँ मैं इशारा
शराराअ शरारा मैं हूँ इक शरारा
शरारा शरारा ...

शोला है ये तन मेरा अरे देखो तुम पास न आना
शमा के जो पास आया अरे जलता है वो ही परवाना
ओ मेरे दीवानों बात को समझो
दूर से देखो मेरा ये नज़ारा
शरारा शरारा ...

बिजली बनके गिरती हूँ मैं नागिन बन के डसती हूँ
छीने होश जो सबके मैं ही तो ऐसी मस्ती हूँ
ओ रंग छलका दूँ साँसें महका दूँ
पल में धड़का दूँ मैं ये दिल तुम्हारा
शरारा शरारा ...