-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
laharon se poochh lo
Title:laharon se poochh lo Movie:Kaafila Singer:Lata Mangeshkar, Kishore Kumar Music:Husnlal-Bhagatram Lyricist:Brajendra Gaud?
लता: (लहरों से पूछ लो)-२
(या किनारों से पूछ लो)-२
(फिर भी यकीं न हो तो)-२
सितारों से पूछ लो
(लहरों से पूछ लो)-२
किशोर: उल्फ़त की उमन्गों का छोटा सा क़ाफ़िला
छोटा सा क़ाफ़िला
धड़कन की राह चलके, इस दिल से जा मिला
इस दिल से जा मिला
लता: (फूलों की जवानी के उभारों से पूछ लो)-२
(शरमाये अगर फूल तो)-२
हारों से पूछ लो
लहरों से पूछ लो ...
किशोर: हसरत हमारी एक है, अर्माअँ एक हैं
अजी अरमाँ एक हैं
यूँ हम जुदा जुदा हैं मगर जान एक है
मगर जान एक है
लता: (गुल्शन की बहारों से, नज़ारों से पूछ लो)-२
(झुकती हुई नज़र के)-२
इशारों से पूछ लो
लहरों से पूछ लो ...