lamahon kee jaageer lutaa kar baithe hain

Title:lamahon kee jaageer lutaa kar baithe hain Movie:Dillagee (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:Rafique Husain Lyricist:Farhat Shahzad

English Text
देवलिपि


लमहों की जागीर लुटा कर बैठे हैं
हम घर की दहलीज़ पे आ कर बैठे हैं

लिखने को उनवान कहाँ से लायें अब
काग़ज़ से इक नाम मिटा कर बैठे हैं

हो पाये तो हँस कर दो पल बात करो
हम परदेसी दूर से आ कर बैठे हैं

उट्ठेंगे जब दिल तेरा भर जायेगा
ख़ुद को तेरा खेल बना कर बैठे हैं

जब चाहो गुल श्म्मा कर देना शहज़ाद
हम अंदर का दीप जला कर बैठे हैं