lat ulajhee sulajhaa re baalam

Title:lat ulajhee sulajhaa re baalam Movie:Sawaal (Pakistani-Film) Singer:Noorjahan Music:Rashid Atre Lyricist:Faiyyaz Hashmi

English Text
देवलिपि


लट उलझी सुलझा जा रे बालम
मैं ना लगाउँगी हाथ रे
चाँद से मुख़ड़े को नागन ज़ुलफ़ें
चाहे डसें सारी रात रे
लट उलझी सुलझा जा रे बालम ...

पह्ले हम को छेड़ रही थी जुल्मी हवा मसतानी
मन की बतियां लिखने बेठी, जल गई ये दीवानी
बैरन लट कया तोड़ सके गी तेरा मेरा साथ रे
लट उलझी सुलझा जा रे बालम ...

जैसे चँचल मौजों से जब चँदनी मिलने आए
देख सके न कारि बदरिया चाँ द के आड़े आए
सुन ओ पग्ली पयार के दुशमन खा जाते हैं मात रे
लट उलझी सुलझा जा रे बालम ...

आज ये मेरे मन को जलाए मेरी एक न माने
कल ये तेरे बस में होगी बाँवरी ये ना जाने रे
इस नुट-खट को सौ बल देना, आए जो तेरे हाथ रे
लट उलझी सुलझा जा रे बालम ...