latakaa dikhaa diyaa hamane

Title:latakaa dikhaa diyaa hamane Movie:Hindustani Singer:Swarnlata, Suchitra Krishnamurthy Music:A R Rahman Lyricist:P K Mishra

English Text
देवलिपि


फ़ाओ हन ये मोक्षी ऊ
महा छईर महा छईर मास छईर मास छईर

लटका दिखा दिया हमने

झटका लगा दिया तुमने टड़ा हो तुमको टड़ा

मटका के चल दिये हम तो

खटका हुआ है क्यूँ तुमको टड़ा हो तुमको टड़ा

मंच की जो औरत है देश का sensation

नज़र मिलाई नज़रों से सभी को temptation

छोड़ देंगे छोड़ देंगे हम हो हो हो

oldसारा छोड़ देंगे हम ओ हो हो

धिन तक धिन तक धिन ओ हो हो
देवियों का साथ देंगे हम

लटका दिखा दिया हमने
झटका लगा दिया तुमने टड़ा हो तुमको टड़ा
मटका के चल दिये हम तो
खटका हुआ है क्यूँ तुमको टड़ा हो तुमको टड़ा

घूम ले किधर भी उधर ही glamourहै

उमर भी जवाँ है सभी तो humourहै

हमनें वो jokeसुने censorभी नहीं सुने

हमने जो dressपहनीं filmstarभी ना पहनें

चूड़ीदार-वूड़ीदार भूल जायें hollywood bollywoodछूटे पीछे

ये पहन वो पहन boreहो गये आख़िर में घाघरा भी भागा पीछे

छोड़ देंगे छोड़ देंगे हम हो हो हो
oldसारा छोड़ देंगे हम ओ हो हो
धिन तक धिन तक धिन ओ हो हो
देवियों का साथ देंगे हम

लटका दिखा दिया हमने
झटका लगा दिया तुमने टड़ा हो तुमको टड़ा
मटका के चल दिये हम तो
खटका हुआ है क्यूँ तुमको टड़ा हो तुमको टड़ा

कमरिया कमल सी लचक है noodalसी

दिल को punctureजो करे नज़र है needleसी

अपनी जो ख़बरें हैं, B B Cमें भी नहीं

हम जैसी सुंदरता M TVमें भी नहीं

मीठी-मीठी बातों का मुक्काला

मंडी में भी महल में भी, मुक़ाबला

झूठ नहीं बोला मैंने गोपाला

झूठ है तो पी ले तू cocacola

छोड़ देंगे छोड़ देंगे हम हो हो हो
oldसारा छोड़ देंगे हम ओ हो हो
धिन तक धिन तक धिन ओ हो हो
देवियों का साथ देंगे हम

लटका दिखा दिया हमने
झटका लगा दिया तुमने टड़ा हो तुमको टड़ा
मटका के चल दिये हम तो
खटका हुआ है क्यूँ तुमको टड़ा हो तुमको टड़ा

मंच की जो औरत है देश का sensation
नज़र मिलाई नज़रों से सभी को temptation
छोड़ देंगे छोड़ देंगे हम हो हो हो
oldसारा छोड़ देंगे हम ओ हो हो
धिन तक धिन तक धिन ओ हो हो
देवियों का साथ देंगे हम