-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:le aayaa hoon car yaar bangalaa bhee hai taiyaar chalo jee Movie:Anaadi No. 1 Singer:Kumar Sanu, Preeti Uttam Music:Dilip Sen-Sameer Sen Lyricist:Dev Kohli
ले आया हूँ carयार बंगला भी है तैयार चलो जी चलो जी
हो यार मेरे दिलदार किया है मैने कब इन्कार चलो जी चलो जी
हां दिल में तेरे प्यार है होंठों पे इकरार है
बड़ा रंगीला यार है अरे वाह वाह वाह चलो जी चलो जी
हो ले आया हूँ car...
ज़ुल्फ़ें ये तेरी लहराई हैं ये काली घटाएं छाईं हैं
अब छम छम बरसेगा पानी ये मुझे भिगोनें आईं हैं
ये मौसम बड़ा अनोखा है कुछ करले प्यार का मौक़ा है
तू जान से प्यारा है मुझको कब मैने तुझको रोका है
दिल करता तेरे होंठों को चूमूं मैं सौ सौ बार
हटो जी चलो जी
ओ ले आया हूँ car...
है एक तरफ़ आशिक़ मेरा दुनिया के दीवाने एक तरफ़
अनमोल बड़ा है प्यार तेरा ये सारे खज़ाने एक तरफ़
ये प्यार निभाने की कसमें कब तू लेगी कब मैं लूंगा
मेरे यार मैं सारी दुनिया को कदमों में तेरे रख दूंगा
तेरी मीठी बातों ने छेड़े हैं दिल के तार
सुनो जी हां कहो जी
हो ले आया हूँ car...