-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
le chal mere jeevan saathee pyaar hee pyaar hai jahaan
Title:le chal mere jeevan saathee pyaar hee pyaar hai jahaan Movie:Vishwas Singer:Mukesh, Hemlata Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Gulshan Bawra
ले चल
ले चल मेरे जीवन साथी
ले चल मुझे उस दुनिया में
प्यार ही प्यार है जहां
हम तुम हम तुम जन्मों के साथी
हम तुम हैं जिस दुनिया में
प्यार ही प्यार है वहां
ले चल ले चल मेरे ...
जब से नज़र में आप बसे हैं
मस्ती सी छाई आँखों में
छाई रहे ये मस्ती
बस जाए दिल की बस्ती
महकी रहें ये वादियां
ले चल ले चल मेरे ...
प्रीत का बन्धन बांध के तुमने
प्रीत पे ही उपकार किया है
अब ये बन्धन न टूटे
युग युग ये साथ न छूटे
चलता रहे यूं कारवां
ले चल ले चल मेरे ...