-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
le chalaa jaan meree rooth ke jaanaa teraa - - ghulam ali
Title:le chalaa jaan meree rooth ke jaanaa teraa - - ghulam ali Movie:non-Film Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Daag Dehalwi
ले चला जान मेरी रूठ के जाना तेरा
ऐसा आने से तो बेहतर है न आना तेरा
अपने दिल को भी बताऊँ न ठिकाना तेरा
सब ने जाना, जो पता एक ने जाना तेरा
तु जो ऐ ज़ुल्फ़, परेशान रहा करती है
किसके उजड़े हुए दिल में है ठिकाना तेरा
यह समझ कर तुझे ऐ मौत लगा रखा है
काम आता है बुरे वक़्त में आना तेरा
अपनी आँखों में भी कौंध गई बिजली सी
हम न समझे कि ये आना है कि जाना तेरा
दाग को यूँ वो मिटाते हैं ये फ़र्माते हैं
तो बदल डाल हुआ नाम पुराना तेरा