le gaee le gaee dil vo kyaa jaadoo kiyaa

Title:le gaee le gaee dil vo kyaa jaadoo kiyaa Movie:Kaise Kahoon Ke... Pyaar Hai Singer:Shaan Music:Viju Shah Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


को : ले गई ले गई ले गई दिल वो ले गई ले गई ले गई -२
शा : ( क्या जादू किया ना जाना उसे देखा बना दीवाना
मेरे ख़ाबों की रानी मेरी दीवानी पागल मुझे कर गई
दिल मेरा चुरा कर ले गई मुझको झटका दे गई
हो दिल मेरा चुरा कर ले गई मुझको झटका दे गई ) -२

को : रीबा रूबा रब रूबा रूबा रब -६

शा : सारा दिन बेचैनी देती रात भर तड़पाती है
सामने जब आती है तो वो ज़रा शरमाती है
को : रीबा रूबा रब -६
शा : सारा दिन बेचैनी देती रात भर तड़पाती है
सामने जब आती है तो वो ज़रा शरमाती है
मेरी बेताबियों को बताना कोई जा के उसे समझाना
ओ हसीं नाज़नीना भोली हसीना चाहत से क्यों डर गई
दिल मेरा चुरा कर ले गई मुझको झटका दे गई
हो दिल मेरा चुरा कर ले गई मुझको झटका दे गई

को : ओ ओ ओ ओ ओ ओ -५
को : ( ओ ओ ओ ओ ओ ओ
शा : येई ये ) -४
एक दिन ऐसा आएगा इश्क़ में खो जाएगी
है यक़ीं मुझको तो यारों वो मेरी हो जाएगी
को : रीबा रूबा रब -६
शा : हे एक दिन ऐसा आएगा इश्क़ में खो जाएगी
है यक़ीं मुझको तो यारों वो मेरी हो जाएगी
मुझसे है अभी अनजानी करती है बड़ी नादानी
उसे मेरा नशा है मुझको पता है
मुझपे भी वो मर गई
दिल मेरा चुरा कर ले गई मुझको झटका दे गई
हो दिल मेरा चुरा कर ले गई मुझको झटका दे गई

क्या जादू किया ना जाना उसे देखा बना दीवाना
मेरे ख़ाबों की रानी मेरी दीवानी पागल मुझे कर गई
दिल मेरा चुरा कर ले गई मुझको झटका दे गई
हो दिल मेरा चुरा कर ले गई मुझको झटका दे गई
ले गई ले गई ले गई दिल वो ले गई ले गई ले गई -२