le ke dil chupake se kiyaa majaboor haay

Title:le ke dil chupake se kiyaa majaboor haay Movie:Dillagi Singer:Suraiyya Music:Naushad Lyricist:Shakeel Badayuni

English Text
देवलिपि


ले के दिल चुपके से किया मजबूर हाय -२
ले के दिल चुपके से
( क्या मोहब्बत का है यही दस्तूर हाय
किया मजबूर हाय ) -२
ले के दिल चुपके से किया मजबूर हाय
ले के दिल चुपके से

आँखों में ही आँखों में
हाँ आँखों में
आँखों में ही आँखों में
जाने क्या घात हुई -२
( बातों ही बातों में जाने क्या बात हुई
जाने क्या बात हुई ) -२
दिल से जो दिल कहे मुझे मंज़ूर हाय
दिल से जो दिल कहे

क्या मोहब्बत का है यही दस्तूर हाय
किया मजबूर हाय
ले के दिल चुपके से किया मजबूर हाय
ले के दिल चुपके से

ज़िंदगी तुमसे है हो तुमसे है
ज़िंदगी तुमसे है
मेरे तुम दिल में रहो -२
( रोशनी तुमसे है
मेरी दुनिया में रहो
मेरी दुनिया में रहो ) -२
शमा परवाने से रहे क्यूँ दूर हाय
शमा परवाने से

क्या मोहब्बत का है यही दस्तूर हाय
किया मजबूर हाय
ले के दिल चुपके से किया मजबूर हाय
ले के दिल चुपके से