-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
letee hain dam-ba-dam balaayen
Title:letee hain dam-ba-dam balaayen Movie:Parakh Singer:Kaushalya Music:Khurshid Anwar Lyricist:Arzoo Lucknowi
लेती हैं दम-ब-दम बलायें
तेरे गुलज़ार की -२
ऊँची डालियों से दूर -२
ज़ालिमाँ के प्यार की -३
लेती हैं दम-ब-दम बलायें
छाई है हाय इस तरह ख़ुशी
हँस रही है ज्यूँ कली
हाँ-हाँ हँस रही है ज्यूँ कली
आज रात धूम है
ढूँढती बहार भी -३
लेती हैं दम-ब-दम बलायें
इश्क़ में हो के बाग बार
शोख़ी से पी रहे हैं सबा -२
इस दुआएं देती है
रस भरी फुहार भी -२
लेती हैं दम-ब-दम बलायें
तेरे गुलज़ार की -२
ऊँची डालियों से दूर -२
ज़ालिमाँ के प्यार की -३
लेती हैं दम-ब-दम बलायें