lo jee main tumase pyaar karatee hoon

Title:lo jee main tumase pyaar karatee hoon Movie:Mahaanataa Singer:Alka Yagnik, Vinod Rathod Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


लो जी लो जी लो लो जी सुनो जी सुना
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
इक बार फिर से कहो कि तुम मुझसे प्यार करती हो
इक बार क्या मैं सौ बार कहूँगी
मैं ये इकरार करती हूँ
हाँ मैं तुमसे प्यार ...

तेरे सपनों के पीछे भाग भाग के
लम्बी लम्बी रातों में जाग जाग के
तेरा इंतज़ार करती हूँ
हाँ मैं तुमसे प्यार ...

दिल के अरमानों की बारात रुकी थी
कब से मेरे होंठों पर ये बात रुकी थी
आज मैं इज़हार करता हूँ
हाँ मैं तुमसे प्यार करता हूँ
मैं ये इकरार करता हूँ
हाँ मैं तुमसे प्यार ...

ओ बातें बस आज ना ज्यादा करो
प्यार करो प्यार का वादा करो
वादे मैं हज़ार करता हूँ
लो जी सुनो मैं तुमसे प्यार करता हूँ
इक बार फिर से कहो तुम मुझसे प्यार करते हो
इक बार क्या मैं सौ बार कहूँगा
मैं ये इकरार करता हूँ
मैं ये इकरार ...