lo koon se koon judaa huaa

Title:lo koon se koon judaa huaa Movie:Mai Nashe Me Hoon Singer:Mohammad Rafi Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri

English Text
देवलिपि


लो ख़ूँ से ख़ूँ जुदा हुआ मुश्किल से जो मिल ना पाया
वो मिल के फिर ना मिल सका तक़दीर को ना भाया

चुप है ज़ुबाँ लेकिन चाहत ये कह रही है
मैं प्यार का हूँ बादल और वो है मेरा साया
लो ख़ूँ से ख़ूँ ...

दिल कह रहा है मेरा उसको गले लगा लूँ
सीने की आग को मैं इस प्यार से बुझा लूँ
माली का घर उजड़ गया और फूल रंग लाया
लो ख़ूँ से ख़ूँ ...