-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
lo phir yaad kisee kee aaee
Title:lo phir yaad kisee kee aaee Movie:Shahar Se Door Singer:unknown Music:Pt Amarnath Lyricist:D N Madhok
लो फिर याद किसी की आई -२
लो फिर याद
दिल में एक दर्द सुहाना आँख में आँसू भर लाई
फिर याद किसी की आई
लो फिर याद
परदेसी पिया रे मोरा डोला जाये जिया रे क्या किया रे -२
मेरे दिल को दिल में ले लो ले लो
मेरे दिल को दिल में ले लो फिर जाना राह अपनी पराई
लो फिर याद किसी की आई
लो फिर याद
मैं कहीं हूँ बलम तुम कहीं हो -२
मैं वोहीं हूँ मगर तुम नहीं हो तुम नहीं हो -२
यही दुआ है तेरा दिल भी कहीं आये सनम -२
यही पुकारा करो तुम भी मेरे अच्छे बलम -२
मेरे दिल को दिल में ले लो ले लो
मेरे दिल को दिल में ले लो फिर जाना राह अपनी पराई
लो फिर याद किसी की आई
लो फिर याद
दिल में एक दर्द सुहाना आँख में आँसू भर लाई
फिर याद किसी की आई
लो फिर याद