-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
lo pyaar kee ho gayee jeet
Title:lo pyaar kee ho gayee jeet Movie:Jaadu Singer:Lata Mangeshkar Music:Naushad Lyricist:Shakeel Badayuni
लो प्यार की हो गयी जीत
बलम हम तेरे हो गये
हम तुझ से लगा कर प्रीत
नयी दुनियाँ में खो गये
नैनों ने तेरे साजन
मन को लुभा के छोड़ा
दिल पे किया वो जादू
अपना बना के छोड़ा
मेरे दिल में खुशी का रंग
होंठों पे खुशी के गीत
लो प्यार की हो गयी जीत ...
अरमान भरे दो दिल हैं
दुनियाँ पे है जवानी
तेरी क़सम ओ साजन
रुत है बड़ी सुहानी
ओ~
रहें मिल के सदा हम तुम
यूँही जाये उमरिया बीत
लो प्यार की हो गयी जीत ...