-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
log kahate hain ki tujhase kinaaraa kar len
Title:log kahate hain ki tujhase kinaaraa kar len Movie:Bahu Begum Singer:Mohammad Rafi Music:Roshan Lyricist:Sahir Ludhianvi
लोग कहते हैं कि तुझसे किनारा कर लें
तुम जो कह दो तो सितम ये भी गवारा कर लें
लोग कहते हैं ...
तुमने जिस हाल-ए-परेशाँ से निकाला था हमें
आसरा दे के मोहब्बत का स.म्भाला था हमें
सोचते हैं कि वही हाल दोबारा कर लें
तुम जो कह दो तो ...
यूँ भी अब तुमसे मुलाक़ात नहीं होने की
मिल भी जाओ तो कोई बात नहीं होने की
आख़री बार बस अब ज़िक्र तुम्हारा कर लें
तुम जो कह दो तो ...
आख़री बार ख़्यालों में बुला लें तुमको
आख़री बार कलेजे से लगा लें तुमको
और फिर अपने तड़पने का नज़ारा कर लें
तुम जो कह दो तो ...