-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:loot jawaanee phir naheen aanee Movie:Jugnu Singer:Shamshad Begum Music:Firoz Nizami Lyricist:unknown
लूट जवानी फिर नहीं आनी -२
बीत गई तो एक कहानी -२
लूट जवानी फिर नहीं आनी -२
ओ
ओ जाने वाले -३
सजीले हठीले मोसे नैना लड़ा के
मोसे नैना लड़ा के मोरी धड़कन बढ़ा के -२
कहां जाये क्यूँ मन को दुखाये
हो
कहां जाये क्यूँ मन को दुखाये
देख छिटकी है चाँदनी -२
रातें सुहानी
रातें सुहानी मेरी भरपूर जवानी -२
मैं कहूँ ये दीवानी
दीवानी ये दीवानी
लूट जवानी फिर नहीं आनी -२
बीत गई तो एक कहानी -२
लूट जवानी फिर नहीं आनी -२
फिर काले-काले बादल आये -२
मुझसे रहा न जाये
मैं जो लूँ अंगड़ाई किसी का जिया देख ललचाये
हो
मैं जो लूँ अंगड़ाई किसी का जिया देख ललचाये
कहूँ आ भोले भाले प्यास बुझा ले है जवानी मस्तानी
आ बोले भाले आ ओ भोले भाले
लूट जवानी फिर नहीं आनी -२
बीत गई तो एक कहानी -२
लूट जवानी फिर नहीं आनी -२
ये दम भर के हैं मेले -२
कटे न पल भर हमसे अकेले
कोई ऐसा मिले कोई वैसा मिले -२
जो दिल दे और दिल ले ले -२
कहूँ मैं लूट लूट ना छोड़ जवानी फिर नहीं आनी
बीत गई तो एक कहानी -२
लूट जवानी फिर नहीं आनी -२