loot liyaa kisee gareeb kaa ghar

Title:loot liyaa kisee gareeb kaa ghar Movie:Darbaar Singer:Talat Mehmood Music:Hansraj Behl Lyricist:Prem Dhawan, Asad Bhopali

English Text
देवलिपि


लूट लिया लूट लिया

किसी गरीब का घर बाद्शाह ने लूट लिया
करूँ मैं किस से गिला जब खुदा ने लूट लिया
किसी गरीब का घर

लहू से दिल के जलाया था जो चिराग हमने
इसी चिराग को ज़ालिम हवा ने लूट लिया
किसी गरीब का घर

दुहाई है इन्साफ़ की दुहाई है
कि एक फ़कीर को आलम्पना ने लूट लिया
करूं मैँ किस से गिला जब खुदा ने लूट लिया