loot rahaa hai koee shaayad

Title:loot rahaa hai koee shaayad Movie:Jawab Singer:Anima Dasgupta Music:Kamal Dasgupta Lyricist:Pt. Madhur

English Text
देवलिपि


लूट रहा -२
लूट रहा है कोई शायद लूट रहा है कोई
लूट रहा -२
लूट रहा है कोई शायद लूट रहा है कोई

धीरे-धीरे मैंने अपने दिल की दौलत खोई -२
लूट रहा -२
लूट रहा है कोई शायद लूट रहा है कोई

डाकू भी है भोला-भाला
तोड़ा जिसने दिल का ताला
जाग रही हूँ मैं दुनिया में -२
या अब तक हूँ सोई
लूट रहा -२
लूट रहा है कोई शायद लूट रहा है कोई

छुपा सकी न प्रेम-ख़ज़ाना
कर न सकी मैं कोई बहाना
क्या लुटने में मज़ा है आता -२
जो अब तक न रोई
लूट रहा -२
लूट रहा है कोई शायद लूट रहा है कोई