-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:love huaa ab ye na poochho ke kab huaa Movie:Jaanam Samjhaa Karo Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Anu Malik Lyricist:Majrooh Sultanpuri
loveहुआ
अब ये न पूछो के कब हुआ
हे loveहुआ
हमको खबर है ये कब हुआ
कब हुआ
दोनों ने चाहा ये तब हुआ
ये ख़्वाब हसीं ये अरमां जवां
ले जाएं मुझे क्या जाने कहां
अब दूर तलक ऐ जान-ए-जहां
जाएगा ये सिलसिला
loveहुआ ...
कोई ख्यालों में क्यूं ऐसे देखे मुझे
ओ आज ये है बात क्या जैसे तू मेरा लगे
ये तेरी अदा ये हुस्न जवां
ले जाएं मुझे अब जाने कहां
अब दूर तलक ...
अब है तेरे दिल में क्या मैं भी ज़रा जान लूं
अपनी तो ये मौज है तू जो कहे मान लूं
मैं चाहूं मुझे तू प्यार करे
इक बार नहीं सौ बार करे
अब दूर तलक ऐ यार मेरे
जाएगा ये सिलसिला
loveहुआ ...
I think its happening
क्या happening
love. love is happening
I love you
I love you, too
loveहुआ loveहुआ loveहुआ