-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
lut gae ho pyaar men tere lut gae ho
Title:lut gae ho pyaar men tere lut gae ho Movie:Chhoti Bhabhi Singer:Mohammad Rafi Music:Husnlal-Bhagatram Lyricist:Qamar Jalalabadi
लुट गए लुट गए लुट गए हो
प्यार में तेरे लुट गए हो -२
आँखों में आँसू बहते हैं -२
हम चुप हैं आँसू कहते हैं
लुट गए लुट गए ...
तोड़ दिया दिल तूने मेरा -२
ज़ालिम यही प्यार था तेरा
लुट गए लुट गए ...
दो लफ़्ज़ों का मेरा फ़साना
इक तेरा आना इक तेरा जाना
आना था ख़ुशियों का इशारा
जाने पर दिल रो के पुकारा -३
लुट गए लुट गए ...