lut gayaa mere sapanon kaa deraa

Title:lut gayaa mere sapanon kaa deraa Movie:Pyar Ki Dastan Singer:Mohammad Rafi Music:Nashad Lyricist:Sarvar

English Text
देवलिपि


लुट गया मेरे सपनों का डेरा
कैसा इंसाफ़ मालिक ये तेरा -२

फूल खिलने न पाए थे दिल के
हो गए हम जुदा तुमसे मिल के
कर लिया ग़म ने दिल में बसेरा
लुट गया मेरे ...

खेल दुनिया ने कैसा ये खेला -२
हो गया आज साथी अकेला
लुट गया मेरे ...

झुक गया प्यार दौलत के आगे
पड़ गए कच्चे उल्फ़त के धागे
और तड़पता रहा प्यार मेरा
लुट गया मेरे ...