-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
maahee ve mehandee kaa rang naa
Title:maahee ve mehandee kaa rang naa Movie:The Legend Of Bhagat Singh Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan Music:A R Rahman Lyricist:Sameer
शीरे वालेयाँ हाये
शीरे वालेयाँ हाये
लगे खंद से मीठी मीठी
सोणे से भी सोणी सोणी तेरी बोलियां
शीरे वालेयाँ हाये
शेएरे वालेया
माही वे माही वे
मेहन्दी का रंग ना छूटे कभी सजना चाहूँ मैं तुझे ही सुबह-शाम
हर धड़कन में तू है मेरे मन में साँसें जपती हैं तेरा नाम
माही वे ए, माही वे ए, माही वे ए, माही वे ए
ये बिंदिया तुझको पुकारे हर पल
ये कँगना कहे मुझे थाम के चल
तेरी-मेरी राहें जुदा एक होगी न सारी उमर
तुझ को नहीं कुछ भी पता मुश्क़िल बड़ा मेरा सफ़र
सनम की बाहों में बिखर जाऊँगी
क़सम से टूट के मर जाऊँगी
सुन बावरी मेरा वतन है मेरा दिल है मेरी जाँ
इस के लिये अब तो मुझे जीना यहाँ मरना यहाँ
बावरी रे बावरी रे बावरी रे