-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:maan tujhe salaam vande maataram Movie:Maa Tujhe Salaam Singer:Chorus, Shankar Mahadevan Music:Sajid Wajid Lyricist:Vikky Sagar
माँ तुझे सलाम माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम माँ तुझे सलाम
वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे वंदे
बाँध कफ़न अपने सर पर हम देखो वीर जवान चले
ओ माँ ओ माँ
बाँध कफ़न अपने सर पर हम देखो वीर जवान चले
एक तिरंगे के पीछे ये सारा हिन्दुस्तान चले
माँ तुझे सलाम
हो हो
ना तक़रीर से ना तक़रार से
फ़तह मिलती है तो सिर्फ़ तलग़ार से
तो बोलो नारा-ए-तक़बीर
अल्लाह हो अकबर वंदे वंदे
जान हथेली पर रखकर हम अपना सीना तान चले
ओ माँ ओ माँ
जान हथेली पर रखकर हम अपना सीना तान चले
हँसते भारत माँ हम तुझपे हो क़ुरबान चले
माँ तुझे सलाम
वंदे वंदे
भारत माँ के वीर नहीं कम बनके हम तूफ़ान चले
ओ माँ ओ माँ
भारत माँ के वीर नहीं कम बनके हम तूफ़ान चले
एक तिरंगे के पीछे ये सारा हिन्दुस्तान चले
माँ तुझे सलाम
वंदे वंदे
रुकना कभी सीखा नहीं
जुकना हमें आता नहीं
जब तक है जां जब तक है दम
बढ़ते रहेंगे अपने कदम
हिम्मत है जो तो रोक ले
धमकी से हम डरते नहीं
अपना लहू कहता है ये
हम वीर हैं मरते नहीं
फूंक डालो दुश्मनों को काट डालो इन सालों को
आज अपने खून से हम धोएँगे तेरे चरण
माँ तुझे सलाम
हर हर महादेव
देह शिवा वर मोहे इहे
शुभ करमन ते कबहुं ना टरौं
न डरो अर्सौं जब जाई लरौं निसचै कर अपनी जीत करों
जीत करों जीत करों जीत करों
वंदे वंदे
वाहे गुरु जी का खालसा
वाहे गुरु जी की फ़तह