maangane se jo maut mil jaatee

Title:maangane se jo maut mil jaatee Movie:Sunehre Qadam Singer:Lata Mangeshkar Music:Bulo C Rani Lyricist:Mahendra Pran

English Text
देवलिपि


मान्गने से जो मौत मिल जाती, कौन जीता इस ज़माने में
दर्द होता ना बेकली ? होती, दम ना घुटता यूँ वीराने में
माँगने से जो मौत मिल जाती, कौन जीता इस ज़माने में

(आँसूओं की शमा से गर ग़म की तारीकियाँ मिटती)-२
तुझ को ख़ुशियों की रौशनी होती ज़िंदगी के इस फ़साने में
माँगने से जो मौत मिल जाती, कौन जीता इस ज़माने में

(आरज़ूओं के जनाज़े को लेके कांधे पे हम घूमे)-२
चल्के मन्ज़िल जो आई मिलने को, हम ही न रहे इस ज़माने में
माँगने से जो मौत मिल जाती, कौन जीता इस ज़माने में