-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
maasoom chehare kee hamako to hone lagaa hai pyaar
Title:maasoom chehare kee hamako to hone lagaa hai pyaar Movie:Ansh Singer:Alka Yagnik, Sonu Nigam Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
मासूम चेहरे की क्या बात यार
हमको तो होने लगा है प्यार
चारों तरफ़ है छाया ख़ुमार
हमको तो होने लगा ...
नसीबों से अपने चुराएंगे तुमको
किसी रोज़ अपना बनाएंगे तुमको
खुद पे हमें है बड़ा एतबार
हमको तो होने लगा ...
तुम्हीं से तुम्हीं को चुराया है हमने
निगाहों से सबकी बचाया है हमने
तुम्हें कुछ खबर भी है जान-ए-बहार
हमको तो होने लगा ...