-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
maataa gaoo hamaaree praanon se too hai pyaaree
Title:maataa gaoo hamaaree praanon se too hai pyaaree Movie:Gopaal Krishna Singer:Chorus, Shanta Hublikar Music:Master Krishnarao Lyricist:Pt Anuj
माता गऊ हमारी
को: माता गऊ हमारी प्राणों से तू है प्यारी
कोई नहीं जगत में तुझसा परोपकारी
शा: गोकुल के नरनारी -२
को: तेरे बने पुजारी -२
को: ब्रज कुल की तू है शोभा जीवन का है सहारा
बलवान है बनाती देकर सुधा की धारा
दधि की धारा बहती जग में -२
लखो यहाँ वहाँ -२
शा: ( दधी की मथानी
को: घुम घुम घूमे ) -२
शीश झुकावे सब गुन गावे -२
मूर्ति ममता की
माँ है तू ही
जय जग जननी संकट हरनी
सुखी हमें बना तू -२
तूने मथुरा दूध से नहलाई -२
चलो चलो मत देर करो -२