-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
maayoos na ho ai mere vatan aadam kaa lahoo
Title:maayoos na ho ai mere vatan aadam kaa lahoo Movie:Tu Hi Meri Zindagi Singer:Mohammad Rafi Music:Ronodeb Mukherji Lyricist:Neeraj
मायूस न हो ऐ मेरे वतन
आँसू से न धो ये लाल कफ़न
मिटकर भी नहीं मिट पाता है
आदम का लहू, आदम का लहू -२
आया बनकर गांधी
वो कभी आया बनकर गांधी
वो कभी जागा बनकर सुक्रात
कभी बोला बनकर मनसूर
कभी चीखा बनकर फ़रहाद
कभी सौ भेस बदलकर आता है
आदम का लहू, आदम का लहू -२
हिंदू वो नहीं, मुसलिम वो नहीं -२
इनसान रे बस इनसान है वो
नफ़रत जो करे शैतान है वो
ग़र प्यार करे भगवान है वो
अटरे (??) में समंदर लाता है
आदम का लहू, आदम का लहू -२