-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
mach gayaa shor saaree nagaree re
Title:mach gayaa shor saaree nagaree re Movie:Khuddaar Singer:Lata Mangeshkar, Kishore Kumar Music:Rajesh Roshan Lyricist:Majrooh Sultanpuri
कि : मच गया शोर ( सारी नगरी रे ) -२
आया बिरज का बाँका स.म्भाल तेरी गगरी रे -२
देखो अरे देखो कहीं ऐसा ना हो जाए
चोरी करे माखन तेरा जिया भी चुराए -२
ल : अरे धमकाता है इतना तू किसको
डरता है कौन आने दे उसको -२
कि : ऐसे न बहुत बोलो मत ठुमक-ठुमक डोलो
चिल्लाओगी तब गोरी जब उलट देगा तोरी
गगरी आगे पीछे डगरी रे
अरे मच गया शोर ...
ल : जाने क्या करता गर होता कहीं गोरा
जा के जमना में ज़रा शक्ल देखे छोरा -२
कि : बिंदिया चमकाती रस्ते में ना जा
मनचला भी है गोकुल का राजा -२
ल : पड़ जाए नहीं पाला राधा से कहीं लाला
फिर रोएगा गोविन्दा मारेगी ऐसा फंदा
गरदन से बाँधेगी चुनरी रे
अरे मच गया शोर ...