-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:madhuban kushboo detaa hai Movie:Saajan Bin Suhaagan Singer:Anuradha Paudwal, Yesudas Music:Usha Khanna Lyricist:Amit Khanna
Yashudas
मधुबन ख़ुशबू देता है, सागर सावन देता है
जीना उसका जीना है, जो औरों को जीवन देता है
मधुबन ख़ुशबू देता है
सूरज न बन पाए तो, बन के दीपक जलता चल -२
फूल मिलें या अँगारे, सच की राहों पे चलता चल
सच की राहों पे चलता चल
प्यार दिलों को देता है, अश्कों को दामन देता है
जीना उसका जीना है, जो औरों को जीवन देता है
मधुबन ख़ुशबू देता है, सागर सावन देता है
मधुबन ख़ुशबू देता है
चलती है लहरा के पवन, के साँस सभी की चलती रहे -२
लोगों ने त्याग दिये जीवन, के प्रीत दिलों में पलती रहे
के प्रीत दिलों में पलती रहे
दिल वो दिल है जो औरों को, अपनी धड़कन देता है
जीना उसका जीना है, जो औरों को जीवन देता है
मधुबन ख़ुशबू देता है, सागर सावन देता है
मधुबन ख़ुशबू देता है