-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:mahaboob mere sadake jaavaan mahaboob mere Movie:Biwi No. 1 Singer:Alka Yagnik, Sukhwinder Singh Music:Sukhwinder Singh Lyricist:Sukhwinder Singh
महबूब मेरे महबूब मेरे सदके जावां महबूब मेरे
इक बार तू सामने आ जाए हो हो
इक बार तू सामने आ जाए
हो जाएंगे गम दूर मेरे
महबूब मेरे महबूब मेरे
इक बार तू सामने आ जाए ओ
इक बार तू सामने आ जाए
हो जाएंगे गम दूर मेरे
तेरी नज़र का सदका मैं कर लूँ
तुझे अपनी चाहत में भर लूँ
मेरा दर्द भी तू मेरा चैन भी तू
मेरा दिन भी तू मेरी रैन भी तू
तेरे होंठों के दो जाम सनम
दिल के मैखाने में रख लूँ
तेरे गालों की लाली से मैं
सीने पे मेरे नग़में लिख दूँ
तू ही तो मोहब्बत है मेरी हो
तू ही तो मोहब्बत है मेरी
दिलदार मेरे दिलदार मेरे
महबूब मेरे ...
मैं सजना प्यार में तेरे नाचूँगी आज जी भर के
मैं तो हो गई दीवानी दिलबर से मोहब्बत कर के
ज़रा पास तू आ मेरे दिलबर
दिलबर दिलबर
ज़रा पास तू आ मेरे दिलबर
मेरे ज़िस्म में तेरा दिल ओ दिलबर धड़कन बन के धड़के
हाय वे सजना प्यार में ...
तेरा प्यार बड़ा है मस्ताना
मैं दीवानी तू दीवाना
तेरी आँख इशारे करती है
तुझे देखे बिना दुख सहती है
तेरे होंठ शहद के प्याले हैं
ज़ुल्फ़ों में बादल काले हैं
ये प्यार का जादू है सजना
दो दिल हो गए मतवाले हैं
मेरे अंदर तू मेरे बाहर तू
मैं पास तेरे तू पास मेरे
हो महबूब मेरे ...