-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
mahaboob se hamaare baad-e-sabaa kahanaa
Title:mahaboob se hamaare baad-e-sabaa kahanaa Movie:Love 86 Singer:Kavita Krishnamurthy Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Prem Pandit
महबूब से हमारे बाद-ए-सबा कहना
इतना पयाम कहना दिल का सलाम कहना
महबूब से मेरे ...
कहना उनसे जाके सब हाल-ए-दिल सुना के
है प्यार की दुहाई तड़पाती है जुदाई
बेचैन दिल हमारा सुबह शाम कहना
महबूब से मेरे ...
बेचैन तुम वहां हो बेचैन हम यहां है
शोलों में जल रहे हैं करवट बदल रहे हैं
दिन रात है लबों पर उनका ही नाम कहना
महबूब से मेरे ...
हर ज़ुल्म से लड़े जो काँटों पे भी चले जो
दामन मगर वफ़ा का जिससे कभी ना छूटा
उंचा रहा जहां में उनका मुक़ाम कहना
महबूब से मेरे ...
वो प्यार का ज़माना वो हँसना मुस्कराना
ये किसी की बद्दुआ है सपना सा बन गया है
तकदीर से मिला है आँसू इनाम कहना
महबूब से मेरे ...