-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
mahaboobaa teree tasveer kis tarah main banaaoon
Title:mahaboobaa teree tasveer kis tarah main banaaoon Movie:Ishq Par Zor Nahin Singer:Mohammad Rafi Music:S D Burman Lyricist:Anand Bakshi
महबूबा तेरी तस्वीर किस तरह मैं बनाऊँ -२
तेरी ज़ुल्फ़ों की दास्ताँ किस तरह मैं सुनाऊँ
महबूबा तेरी तस्वीर ...
तेरे लिए कहूँ कोई बात तेरे लिए सोचूँ कोई नाम
मैं तो बस दीवाना हो गया नहीं मेरे बस का ये काम
तेरे जैसा कोई कहीं देखा ना सुना है
महबूबा ...
धारे मौजें रुत और जाम नग़्में पैमाने बुत और फूल
सब तेरी राहों की ख़ाक़ सब तेरे क़दमों की धूल
तेरे जैसा कोई कहीं देखा ना सुना है
महबूबा ...
नज़रों ने देखा है तुझे आता नहीं फिर भी यक़ीन
क्योंकि मेरी दुनिया के लोग होते नहीं इतने हसीन
तेरे जैसा कोई कहीं देखा ना सुना है
महबूबा ...