maharabaanon ko meraa salaam aakharee

Title:maharabaanon ko meraa salaam aakharee Movie:Insaaf Kaun Karegaa Singer:Anuradha Paudwal Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


महरबानों को मेरा सलाम आखरी
आज है मेरे मुजरे की शाम आखरी
महरबानों को मेरा ...

मुझको तक़दीर ने जब दिया ग़म दिया
इस ज़माने ने जी भर के बदला लिया
तू ले ले ख़ुदा का नाम आखरी
महरबानों को मेरा ...

अश्क़ क्या हैं मैं न समझी गई
सिर्फ़ इतने से फ़ैसले से मैं जी गई
आज पी लूंगी मैं जाम आखरी
महरबानों को मेरा ...

मैने माना कि आज मजबूर हूँ
पर तुम्हारी हदों से बहुत दूर हूँ
मैं वह बुलबुल नहीं जो क़ैद में रहे
हर सितम सय्याद का वह सहे
बन के खंजर जिगर में उतर जाऊंगी
मौत के हद से गुज़र जाऊंगी
आ गया मौत का मुक़ाम आखरी
महरबानों को मेरा ...