maikade kee galee men jo jaam se peetaa hoon utar jaatee hai

Title:maikade kee galee men jo jaam se peetaa hoon utar jaatee hai Movie:Tum Se Achcha Kaun Hain Singer:Sonu Nigam, Tauseef Akhtar Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


हाँ मैकदे की गली में जाना छोड़ दिया
जबसे देखा उसे शीशे का जाम तोड़ दिया
वाह वाह वाह

जो जाम से पीता हूँ उतर जाती है
जो आँख से पीता हूँ तो चढ़ जाती है
जो जाम से ...

छन छनननन छन छन
मस्ताना यार तौबा हँसती बहारें तौबा
वो छुपके वार तौबा नज़रों की मार तौबा
छाए ख़ुमार तौबा आए करार तौबा
दिल जाए हार तौबा हो जाए प्यार तौबा
न पूछ यार मुहब्बत का नशा कैसा है
कोई दिन रात ख्यालों में बसा रहता है
बड़ी हसीन इन में शाम-ओ-सहर होती है
न दर्द-ओ-गम की न दुनिया की खबर होती है
आ आ
ये बेख़ुदी तो ज़िंदगी महकाती है महकाती है महकाती है
जो आँख से पीता हूँ ...

हूं ज़ुल्फ़ों की बदलियों में रातों में है नशा नशा
महबूब की अदा में बातों में है नशा नशा
दिलदार की शराबी आँखों में है नशा
होँठों की सुर्खियों में साँसों में है नशा
गुलाबी नर्म से होँठों को चूम के देखो
किसी की मदभरी बाहों झूम के देखो
दीवाने प्यार का ऐसा सुरूर छाएगा
तुझे ज़मीं पे भी जन्नत का मज़ा आएगा
आ आ
ये मैकशी तो आशिक़ी सिखलाती है सिखलाती है सिखलाती है
जो आँख से पीता हूँ ...