-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:main aashiq hoon mastaanaa hoon Movie:Ittefaq Singer:Sunidhi Chauhan, Babul Supriyo Music:Dilip Sen-Sameer Sen Lyricist:Sameer
मैं आशिक़ हूँ मस्ताना हूँ
तेरी आँखों का दीवाना हूँ
मेरी बाहों में दीवानी आके झूम
तेरी चूड़ी हूँ तेरा काजल हूँ
तेरी चाहत में ही पागल हूँ
मेरी बाहों में दीवानी आके झूम झूम झूम झूम
मैं सोहणी हूँ मैं लैला हूँ
तेरा प्यार यार मैं पहला हूँ
मेरे होंठों को दीवाने आके चूम
तेरी साँसें हूँ तेरी धड़कन हूँ
तेरा अरमां हूँ तेरा दामन हूँ
मेरे होंठों को दीवाने आके चूम चूम चूम
मैं आशिक़ हूँ ...
जब देखता हूँ तुझे बेताब हो जाता हूँ
सच कह रहा हूँ सनम ख्वाबों में खो जाता हूँ
ओय सुनके ये बातें तेरी छाने लगा है नशा
मदहोशियाँ बढ़ गईं आने लगा है मज़ा
तेरे होंठों से तेरे गालों से
मैं खेलूँगा तेरे बालों से
मेरी बाहों में दिलजानी आके झूम झूम झूम
मैं सोहणी हूँ ...
तेरे झुमके से तेरी पायल से
मैं लिपटूंगा तेरे आँचल से
मेरी बाहों में दिलजानी आके झूम झूम झूम झूम झूम
मैं सोहणी हूँ ...
डर लग रहा है मुझे हे हे ऐसी शरारत न कर
चेहरे से ओ जान-ए-मन अब तो हटा ले नज़र
ये फ़ासले किसलिए ये ये
ये दूरियां किसलिए ये ये
लग जा गले से मेरे ये ये
मजबूरियाँ किसलिए ये ये
तेरे ख्वाबों में तेरी रातों में
मैं रहती हूँ तेरी बातों में
मेरे होंठों को मस्ताने आके चूम चूम चूम चूम
मैं आशिक़ हूँ ...
तेरी नींदों में तेरी यादों में
मैं रहती हूँ तेरे वादों में
मेरे होंठों को ...