-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:main agar pyaar karoongee kisee se Movie:Zamaanaa Deewaanaa Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
मैं अगर प्यार करूंगी किसी से
it will beकसम से forever and ever and ever
मैं भी अगर दिल दूंगा कभी किसी को
it will beकसम से forever and ever and ever
मैं अगर प्यार करूंगी किसी से तो होगा कसम से forever and ever and ever
मुझको तो झूठा लगता है पल दो पल का प्यार
सारी उमर जो चाहेगा वो होगा मेरा यार
दिल बार बार खोता नहीं सबसे तो प्यार होता नहीं
मैं भी अगर दिल दूंगा किसी को
it will be...
मुमकिन है कि कल फूलों में हो न हो खुश्बू
लेकिन मेरी नज़रों से न जाएगी दूर तू
आओ लिखें वो दास्तां भूले जिसे न ये जहां
मैं भी अगर दिल दूंगा ...
राह-ए-वफ़ा में हम दीवाने हद से गुज़र जाएं
जान लुटाएं चाहत में वादे पे मर जाएं
तोड़ेगा न अपनी कसम
मिल के जुदा होंगे न हम
मैं अगर प्यार करूंगी ...