main bambaee kaa baaboo naam meraa anjaanaa

Title:main bambaee kaa baaboo naam meraa anjaanaa Movie:Naya Daur Singer:Mohammad Rafi Music:O P Nayyar Lyricist:Sahir Ludhianvi

English Text
देवलिपि


मैं बम्बई का बाबू नाम मेरा अंजाना
इंग्लिश धुन में गाऊँ मैं हिंदुस्तानी गाना

यह दुनिया है उस की जो दुनिया से खेले
सख़्ती हो या नर्मी हँसते-हँसते झेले
सुन लो अजी सुन लो यह जादू का तराना
मैं बम्बई का बाबू - ...

कुछ हैं दौलत वाले कुछ हैं ताक़त वाले
असली वालि वह है जो हिम्मत वाले
सुन लो अजी सुन लो यह जादू का तराना
मैं बम्बई का बाबू - ...

आया हूँ मैं बंधु रूस और चीन में जा के
काम की बात बता दी मैं ने कामड़ी गाना गा के
सुन लो अजी सुन लो यह जादू का तराना
मैं बम्बई का बाबू - ...