main bevafaa naheen hoon

Title:main bevafaa naheen hoon Movie:Sangam Ho ke Rahegaa Singer:Kavita Krishnamurthy, Santosh Anand Music:Anand, Milind Lyricist:Saawan Kumar

English Text
देवलिपि


मैं बेवफ़ा नहीं हूँ तू बेवफ़ा नहीं हूँ
लेकिन जो कुछ हुआ है वो भी वफ़ा नहीं है
मैं बेवफ़ा नहीं ...

दिल तोड़ने से पहले इतना तो सोचा होता
मैं जा रहा था मुझको कुछ कह के रोका होता
रस्ते में लुट गया हूँ मंज़िल पता नहीं है
लेकिन जो कुछ हुआ है ...

किस्मत में प्यार के क्यों जाने लिखा है रोना
तुम्हें प्यार की कसम है हमसे जुदा न होना
जिसकी सज़ा मिली है मेरी खता नहीं है
लेकिन जो कुछ हुआ है ...

तुझसे बिछड़ के जानी मर जाएं न कहीं हम
जिसकी दवा नहीं है ऐसा क्यों दे दिया ग़म
अपने पे ज़ुल्म करना मेरी अदा नहीं है
लेकिन जो कुछ हुआ है ...