-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
main bhanvaraa too hai phool ye din mat bhool
Title:main bhanvaraa too hai phool ye din mat bhool Movie:Mela Singer:Mukesh, Shamshad Begum Music:Naushad Lyricist:Shakeel Badayuni
मु : मैं भँवरा तू है फूल ये दिन मत भूल
जवानी लौट के आए ना
श : मन गाए तेरे गीत बसा कर प्रीत
मोहे कुछ तुझ बिन भाए ना
मु : तू सूरज मैं उजियारा
है अब जीवन भर का मेल
सुनो जी प्रीत नहीं है खेल
श : यह जीवन मुझको प्यारा
जिऊँ मैं दुनिया के दुख झेल
ओ प्रीतम आग से खेलूँ खेल
मु : इस दिल की है दिल से लाग खुले हैं भाग
ये दुनिया हमको सताए ना
दो : मैं भँवरा तू है ...
श : तू मेरा है मैं तेरी
साजन मैं राधा तू श्याम
जपूँ मैं हरदम तेरा नाम
मु : मैं तेरा हूँ तू मेरी
चलेंगे प्रीत का दामन थाम
हमें दुनिया से नहीं है काम
श : बेदर्द है यह संसार चलें उस पार
जहाँ दुख भूल के जाए ना
दो : मैं भँवरा तू है ...