-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:main main main main cartoon Movie:Mr. Qaartoon, M.A. Singer:Mohammad Rafi, Asha Bhonsle, Shamshad Begum Music:O P Nayyar Lyricist:Hasrat Jaipuri
र : मैं मैं मैं मैं cartoon-२
बज रहा है बार-बार दिल का टेलीफून
मैं मैं मैं ...
आजा दिल के होटलों में घूम ले ज़रा
प्यार की बहार ले के झूम ले ज़रा
हमको तो खिलाइए जी ताज़ा हलवा सुन
मैं मैं मैं ...
आज इस ज़मीं पे तो अपना राज है
टोपी इसको मत कहो जी सर पे ताज है
यूँ चमक रहा हूँ जैसे कोई moon
मैं मैं मैं ...
हम गुलाम आपके हैं लीजिए बंदगी
आपके क़रम से है हमारी ज़िन्दगी
ये जहाज जाएगा जी सीधे देहरादून
मैं मैं मैं ...
आ : मैं अरब की हूर तेरे पास आई हूँ
रेशमी नक़ाब में बहार लाई हूँ
गेसुओं का डाल दीजिए हमपे monsoon
मैं अरब की हूर ...
र : फूल जब खिला तो आईं शोख़ तितलियाँ
आशियाँ बना तो आईं घिर के बिजलियाँ
डर यही है कर न जाएँ आरज़ू का ख़ून
मैं मैं मैं ...