main deep jalaaye baithaa hoon - - rafi

Title:main deep jalaaye baithaa hoon - - rafi Movie:Non-Film Singer:Mohammad Rafi Music:Rajeshwar Pal Lyricist:Naqsh Lyallpuri

English Text
देवलिपि


मैं दीप जलाये बैठा हूँ
मैं दीप जलाये बैठा हूँ
दम तोड़ गई लौ तारों की
दम तोड़ गई लौ तारों की
मैं नैन बिछाये बैठा हूँ

इन नींद से बोझल आँखों में
तसवीर तेरी लहराती है
माज़ी के हसीँ लम्हों की कसक
(रह-रह के मुझे तड़पाती है)-२
(मैं प्यार भरी उन यादों को)-२
सीने से लगाये बैठा हूँ
मैं दीप जलाये ...

सीने मे लिये इक ग़म का जहाँ
ये रात अभी सो जायेगी
बेरंग समाँ छा जायेगा
(धूँधली सी फ़िज़ा हो जायेगी)-२
(मायुस हुई जाती है नज़र)-२
मैं आस लगाये बैठा हूँ
मैं दीप जलाये ...