-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
main dil too dhadakan
Title:main dil too dhadakan Movie:Nazraanaa Singer:unknown Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
मैं दिल तू धड़कन
तुझसे मेरा जीवन
चाँद के जैसा
टूट जाऊँ मैं
तू मेरा धड़कन
मैं दिल तू धड़कन
तू ही खिलौना, तू ही साथी, तू ही यार मेरा
एक ये चेहरा, ये दो बाहें, ये संसार मेरा (२)
तुझको ही देखा है सपने, तू मेरा धड़कन
मैं दिल तू धड़कन
तेरे दम से खुली हुई है साँसों की ये खड़ी ()
तुझसे बिछड़के जी न सकूंगा मैं तो एक घड़ी (२)
मेरे जीवन के ये दीपक, तुझसे ही रोशन
मैं दिल तू धड़कन...