main dillee kaa shahazaadaa mujhape maratee hain sab chhoree

Title:main dillee kaa shahazaadaa mujhape maratee hain sab chhoree Movie:Dharam Yoddha Singer:S P Balasubramaniam Music:A R Rahman Lyricist:P K Mishra

English Text
देवलिपि


मैं दिल्ली का शहज़ादा मुझपे मरती हैं सब छोरी झंझट ना तू मुझसे करना बे

मैं भी हूं साहबज़ादा मुझपे मरती हैं सब गोरी डर-डर के चल मुझसे ना टकरा

उल्लू का भाई तू बिल्कुल है बोल कुछ तो बोल

तू भी तो भैंसे का भाई गड़्बड़िया-गड़्बड़िया है

खोदूँगा फाड़ूँगा नोचूँगा छांटूँगा जा-जा

मारूँगा कूटूँगा पीटूँगा हाये

सारे ग़म प्यारे ग़म होंठों से पी लूँगा जा रे

मेरी दुलहन को बहकाया क्यूँ

घुसपैठिया है तू बुरा है उल्लू तू छोटा सा पिल्ला है तू

हाँ तुझ से मिल कर तेरी दुलहन डर कर लड़ कर घोँचू

आई थी वो मिलने मुझको

तूने उस को फुसलाया फिर क्यूँ-क्यूँ अम्म ओय ओय

तुझमें थोड़ा कुछ दम था तो छोड़ के तुझको आई क्यूँ

काला तू पिल्ला तू बनता क्यूँ भोला तू बोल-बोल

घुस के तुझको देखूँगा

सीठा तू खारा तू खोटा तू लोटा तू बोल-बोल

तुझ को मैं रगड़ा के देखूँगा

ता न्न ना ना ता न्न ना ना ता न्न ना ना ता न्न ना ना
ता न्न ना ना ता न्न ना ना ता न्न ना ना ता न्न ना ना

जंगल का पोपट तू बिल्ली से डरता तू राधेश्याम-सीताराम करता है क्यूँ

फिर ज़रा बोलो तो बोलो तो दुर्गैय्या पीछे से मारूँगा डरता है क्यूँ

घटिया है डरपोक है तू दिल का पूरा काला तू

अब ना चाल चलेगा कोई क्या हो तुम मैं जान गया

जा-जा अब तू मत ना पूँछ हिला हे

गड़बड़ सड़बड़ गड़बड़ मत करना जा-जा

हो जाये वो काम करना मेरा नाम

सोच ले फिर से जानता हूँ मैं

चड़िया फड़िया भैंसा खुट्पटिया

हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हो हो हो हो हो हो

मैं दिल्ली का शहज़ादा मुझपे मरती हैं सब छोरी
झंझट ना तू मुझसे करना बे
मैं भी हूं साहबज़ादा मुझपे मरती हैं सब गोरी
डर-डर के चल मुझसे ना टकरा
उल्लू का भाई तू बिल्कुल है बोल कुछ तो बोल
तू भी तो भैंसे का भाई गड़्बड़िया गड़्बड़िया है
खोदूँगा फाड़ूँगा नोचूँगा छांटूँगा जा-जा
मारूँगा कूटूँगा पीतूँगा हाये
सारे ग़म प्यारे ग़म होंठों से पी लूँगा जा रे
मेरी दुल्हन को बहकाया क्यूँ

सुर में दम है नहीं फिर क्यूँ तू रोता है

उल्लू के पास औरत रहती है क्या

बुद्धू है कोरा तू है पूरा ढीला तू

भैंसे के पास औरत रहती है क्या

काना गूँगा मजनूँ तू है पूरा-पूरा तू जाली

देखो नीचे ऊपर आगे पीछे से है तू खाली

झूठी अपनी तेएरंदाज़ी छोड़ दो

मेरे घर में दखलंदाज़ी छोड़ो

घर में घुस जा पागल पक्का तू है

अगड़म बगड़म तिकड़म पगड़म तू है

तू भाग जा चोर भाग जा घटियल मुझको औरत का

अड़ियल है सड़ियल है पक्का ही तू चक्कम है

पाजी है मरियल है रमकड़िया बड़बड़िया

घटिया रण्डवा हलकट छोड़

भूख नंगा आधा लूंगी

भाग जा अब तू चिल्ला मत तू

तेरा टुकड़ा टुकड़ा कर दूँ

मैं तो गाऊँ पंचम सरगम

मजनूँ जा रे जा रे अब तू जा

मैं दिल्ली का शहज़ादा मुझपे मरती हैं सब छोरी
झंझट ना तू मुझसे करना बे
मैं दिल्ली का शहज़ादा मुझपे मरती हैं सब छोरी
झंझट ना तू मुझसे करना बे