-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
main dukh kee raat hoon aisee saveraa door hai jisakaa - - talat
Title:main dukh kee raat hoon aisee saveraa door hai jisakaa - - talat Movie:non-Film Singer:Talat Mehmood Music:unknown Lyricist:Shakeel Badayuni
मैं दुख की रात हूँ ऐसी
सवेरा दूर है जिसका
है मेरी राह भूली सी
क़दम भी डगमगाते हैं
मेरे सपने अधूरे से
मुझे रह-रह बुलाते हैं
मैं पनछी पंख बिन ऐसा
बसेरा दूर है जिसका
ये मेरी ज़िंदगी गुज़री है
तूफ़ानों के सीने से
जवानी बुझ गई है ग़म के
खारे अश्क़ पीने से
मैं ग़म का वो समन्दर हूँ
किनारा दूर है जिसका